एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में राज्य स्तरीय रेडियोलॉजी कॉन्फ्रेंस 2025 का सफल आयोजन
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में राज्य स्तरीय रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग कॉन्फ्रेंस 2025 (उत्तराखण्ड चैप्टर) के प्रथम दिवस के कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। कार्डियक इमेजिंग पर केंद्रित इस सम्मेलन में देशभर से आए रेडियोलॉजिस्ट, मेडिकल विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और युवा शोधकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। करीब 150 प्रतिभागियों की उपस्थित ने इसे एक प्रभावी शैक्षणिक मंच बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अशोक नायक, प्राचार्य, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज तथा विशिष्ट अतिथियों डॉ. बिमलेश जोशी, डॉ. राजेन्द्र गर्ग, डॉ. प्राची काला और आयोजन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. नायक ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा में रेडियोलॉजी अब उपचार और निदान का अनिवार्य स्तंभ बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कार्डियक, न्यूरो और ऑन्कोलॉजी जैसे सुपर-स्पेशियलिटी क्षेत्रों में रेडियोलॉजी विशेषज्ञों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. बिमलेश जोशी ने सम्मेलन को आधुनिक तकनीकों और शोध को समझने का श्रेष्ठ अवसर बताया।
दिनभर चले तकनीकी सत्रों में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्यों ने कार्डियक इमेजिंग, क्लीनिकल निर्णय, 3D इमेजिंग, अल्ट्रासाउंड, कार्डियक CT-MRI तकनीकों और भविष्य की उन्नत संभावनाओं पर अपने अनुभव साझा किए। ‘भविष्य की इमेजिंग और उभरती तकनीकें’ विषय पर आयोजित पैनल चर्चा भी खास आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही युवा रेडियोलॉजिस्टों द्वारा किए गए पोस्टर और पेपर प्रेजेंटेशन ने कार्यक्रम में शोध और नवाचार की नई ऊर्जा भरी।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन चेयरमैन डॉ. राजीव आजाद ने सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मेलन रेडियोलॉजी शिक्षा और आधुनिक चिकित्सा अनुसंधान के विकास में एक प्रेरक मंच सिद्ध होगा। इस अवसर पर डॉ. एम.एस. कुंवर, डॉ. वी.के. शर्मा, डॉ. तनुज भाटिया, डॉ. मनाली और डॉ. लवप्रीत सिंह सहित अन्य विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।
