उत्तराखंड

छात्रसंघ चुनाव: गढ़वाल विव में मतदान जारी, शाम तक होगा 15 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो दोपहर 2 बजे जारी रहेगा। जिसके बाद मतपत्रों की गिनती देर शाम तक की जाएगी। मतदान को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। देश भर से श्रीनगर पढ़ने आये छात्र एजूकेशन, बस सेवा, ऑनलाइन क्लासेज जैसे मुद्दों को लेकर अपना मत डाल रहे हैं। उधर, प्रशासन ने भी बिड़ला कैम्पस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। सुरक्षा में मद्देनजर डेढ़ प्लाटून पीएसी, 70 रेगुलर पुलिस के जवान, 5 एसओ, एक इंस्पेक्टर, एक सीओ, एक एडिसनल एसपी की तैनाती बिड़ला कैम्पस में की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

बता दें कि मतदान के लिए बिड़ला परिसर में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें आज 8 हजार छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज आयोजित हो रहे छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर गौरव मोहन नेगी, कैवल्य जखमोला, अमन पंत, वैभव पंत और उपाध्यक्ष पद पर रॉबिन सिंह, चैतन्य कुकरेती के लिए वोटिंग की जा रही है। इसके साथ ही सचिव पद पर सम्राट सिंह, सूरज नेगी ने नामांकन करवाया है। जबकि, यूआर पद के लिए अमन पंवार और गिरीश सिंह ने दावेदारी पेश की है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad
231 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top