उत्तराखंड

छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी तेज, ABVP के प्रत्याशियों ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन कर भरी जीत की हुंकार

राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के छात्र संघ चुनाव को लेकर दिन प्रतिदिन सरगर्मियां तेज होती जा रही है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। छात्रों ने भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की जमकर अपील की।

शनिवार की सुबह छात्र संघ चुनाव को लेकर राजकीय महाविद्यालय में सरगर्मियां काफी तेज दिखाई दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी ऋतिक पाठक और उपाध्यक्ष प्रत्याशी ने हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका से सैकड़ों समर्थकों के साथ कॉलेज तक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थन में वोट डालने की अपील छात्रों से की। इस दौरान समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को कंधे पर उठाकर उनकी हौसला अफजाई की। ऋतिक पाठक ने छात्रों को वादा किया कि वह उनके हर समस्या का समाधान कराने के लिए तत्पर रहेंगे। शिक्षा से लेकर तमाम सुविधाओं को जुटाने के लिए भी वह जीत के बाद भरसक प्रयास करेंगे। शक्ति प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी साथ में मौजूद रहा। शक्ति प्रदर्शन के बाद प्रोफेसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आज अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 20 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 24 दिसंबर को सुबह मतदान होगा। शाम के समय मतगणना करने के बाद विजई प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी। जिसके बाद जीत हासिल करने वाले पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा। उन्होंने छात्रों से चुनाव के दौरान नियमों का पालन और शांति व्यवस्था मुकम्मल रखने की अपील की है।

जुलूस के दौरान मेयर अनीता ममगाई, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, जयंत शर्मा, ज्योति सजवाण, शांति प्रसाद थपलियाल, ताजेंद्र नेगी, विकास नेगी आदि मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top