Action:बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में एमडीडीए का कड़ा एक्शन, पुरूकुल में 50 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध सख़्त रुख अपनाते हुए वर्ष 2026 में भी ध्वस्तीकरण अभियान तेज कर दिया है। वर्ष 2025 में रिकॉर्ड स्तर पर की गई कार्रवाइयों के बाद, उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान लगातार जारी है।
इसी क्रम में एमडीडीए द्वारा देहरादून के पुरूकुल क्षेत्र में मसूरी रोपवे परियोजना के आसपास लगभग 40 से 50 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई की गई। संबंधित भूमि पर बिना किसी स्वीकृति के सड़कों का निर्माण, भूखंडों का चिन्हांकन एवं अन्य अवैध संरचनाएं विकसित की जा रही थीं, जो मास्टर प्लान और प्राधिकरण नियमों का स्पष्ट उल्लंघन थीं।
यह ध्वस्तीकरण कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों के अनुपालन में की गई। अभियान के दौरान सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता उमेश वर्मा, प्राधिकरण का प्रवर्तन अमला, सुपरवाइजर एवं पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। कार्रवाई को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया गया।
एमडीडीए अधिकारियों ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग के माध्यम से भोले-भाले लोगों को गुमराह कर भूमि बेचने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर समय रहते कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध कॉलोनियों, बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण एवं नियमों के उल्लंघन पर इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियोजित विकास और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं, सचिव मोहन सिंह बर्निया ने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी भूमि क्रय-विक्रय से पहले एमडीडीए से वैधता की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
प्राधिकरण ने भूमि माफियाओं को सख़्त चेतावनी देते हुए कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
