उत्तराखंड

कुंभ मेला क्षेत्र लालजीवाला में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अतिक्रमण पूरी तरह हटाया गया

हरिद्वार, 15 सितंबर 2025 – जिला प्रशासन ने कुंभ मेला क्षेत्र लालजीवाला को अवैध अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त करा दिया है। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसील हरिद्वार तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

उप जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 200 झुग्गियां और झोपड़ियां बनाई गई थीं। सिंचाई विभाग द्वारा 20 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमणकर्ता नोटिस का पालन नहीं कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

पुलिस क्षेत्राधिकारी एसएस नेगी के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध झोपड़ियों और झुग्गियों को हटाया। इस कार्रवाई से कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित हुई और आगामी आयोजनों के लिए क्षेत्र तैयार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांति:एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी स्कूल

The Latest

To Top