उत्तराखंड

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने रचा सफलता का नया इतिहास

देहरादून। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम, समर्पण और मार्गदर्शन का संगम सफलता की नई ऊँचाइयों को छू सकता है। मिशन के सभी विद्यालयों ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 100 प्रतिशत परिणाम देकर उत्तर भारत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

विचारशील नेतृत्व और सामूहिक प्रयासों की सफलता
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज के दिव्य मार्गदर्शन में संचालित श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन ने हमेशा गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और संस्कारयुक्त शिक्षा को प्राथमिकता दी है। मिशन के स्कूलों में शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का एक माध्यम है। प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास से यह अद्वितीय उपलब्धि संभव हो सकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सौगात:खेल के सितारों को SGRRU की अनोखी सौगात – हेलीकॉप्टर की सैर!

प्रतिभा का परचम: टॉपर्स की झलक
विज्ञान संकाय:

प्रथम: आयुष नेगी (वसंत विहार) – 96.6%

द्वितीय: कनिका तिवारी (पटेल नगर) – 95.2%

तृतीय (संयुक्त): अंशिका पंवार (बालावाला) व शिव कर्णवाल (सहस्त्रधारा रोड) – 94.8%

यह भी पढ़ें 👉  धामी की नई पहल: हर महिला के हाथ में होगा रोजगार का औजार

वाणिज्य संकाय:

प्रथम: ईषा ढल्ला (वसंत विहार) – 97.2%

द्वितीय: प्रियंका रावत (रेसकोर्स) – 96%

तृतीय (संयुक्त): कृष्णा (बालावाला) व ऋषिता वर्मा (पटेल नगर) – 95.6%

कला संकाय:

प्रथम: यश शर्मा (राजा रोड) – 95.4%

द्वितीय: कामाक्षी (पटेल नगर) – 94.8%

तृतीय: रिचा कुमारी (बालावाला) – 94%

कक्षा 10वीं:

यह भी पढ़ें 👉  परामर्श:कर्णप्रयाग में विशाल स्वास्थ्य शिविर: 1585 लोगों ने लिया निःशुल्क परामर्श

प्रथम: कशिका धस्माना (बिन्दाल) – 98%

द्वितीय: लकी (तालाब) – 97%

तृतीय: सक्षम पुडिर (बालावाला) – 96.4%

भविष्य की ओर विश्वास भरी दृष्टि
इस ऐतिहासिक सफलता पर श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज एवं मिशन प्रबंधन ने समस्त छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता मिशन की उन मूल भावनाओं का प्रमाण है, जो शिक्षा को सेवा का माध्यम मानती हैं।

The Latest

To Top