देहरादून। राजधानी में आयोजित ओपन स्टेट कराटे टूर्नामेंट 2021 मे देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक एक रजत पदक दो कांस्य पदक हासिल किए। टूर्नामेंट में बतौर चीफ गेस्ट नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह रहे।
खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल करने पर विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,SIKAI प्रेसिडेंट इंडिया शिहान नरेंद्र चौहान, SIKAI प्रेसिडेंट उत्तराखंड शिहान हिमांशु कुलेठा, SIKAI महासचिव उत्तराखंड सेंसाई मिंटू सैनी , रेंशी विनय जोशी, जुजित्सु, सेंसाई विनोद लखेड़ा,समाजसेवी विपिन डोगरा ,AICC सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस जयेंद्र रमोला ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।





