उत्तराखंड

चेतना महिला योग समिति” के तत्वाधान में विशेष योग शिविर का आयोजन

प्रकृति और योग के आलौकिक आनंद की प्राप्ति के लिए “चेतना महिला योग समिति” रेस कोर्स देहरादून के तत्वाधान में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आज विशेष योग शिविर आयोजित किया गया।

योग प्रशिक्षिका विजय निझोन के नेतृत्व में आज प्रातः 10:00 बजे देहरादून से 40 महिला योग प्रशिक्षणार्थी राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर पहुंची और महाविद्यालय परिसर में ध्यान ,योगिक क्रियाओं के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले– किसानों की आमदनी दोगुनी, विकास में कोई कोताही नहीं

 

उल्लेखनीय है कि योग प्रशिक्षिका विजय निझोन विगत 16 वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए देहरादून में “चेतना महिला योग समिति” में अपनी सेवाएं दे रही है ,समिति प्रत्येक वर्ष अपने स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाती हैं इसी श्रृंखला में आज अपने स्थापना दिवस पर समिति ने प्रकृति और योग के अलौकिक आनंद के लिए प्रकृति की गोद में स्थापित मां सरस्वती के पावन मंदिर धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय को चुना ।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

 

आकर्षक गणवेश के साथ पहुंची महिला योग प्रशिक्षणार्थियों ने शबद कीर्तन ,गिद्दा ,गढ़वाली लोक नृत्य के साथ योग पर आधारित लघु हास्य नाटिका की प्रस्तुति देकर योग प्रशिक्षणार्थियों एवं उपस्थित जनों का भरपूर मनोरंजन किया

इस अवसर पर जलपान एवं सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया था जिसका लुत्फ सभी उपस्थित जनों ने उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने योग जागृति के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन को आवश्यक बताया तथा पतंजलि योगपीठ के अंतर्गत संचालित चेतना महिला योग समिति का महाविद्यालय में योगमय, भक्तिमय एवं संस्कृतिमय वातावरण सृजित करने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी एवं योग प्रशिक्षणार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

The Latest

To Top