उत्तराखंड

Breaking: STF उत्तराखंड का तस्कर पर शिकंजा, तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ़्तार…

खटीमाः उत्तराखंड में तराई पूर्वी डिवीजन में डेढ़ महीने पहले तस्करों ने एक तेंदुए को जहर देकर मौत के घाट उतारा था। लंबे समय तक मामला दबा रहा। लेकिन अब तस्कर एसटीएफ और वन विभाग के हत्थे चढ़ गया। टीम ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद कर ली है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपित से वन विभाग की टीम हल्द्वानी में पूछताछ में जुटी है। ताकि पता चल सके कि सुरई रेंज में किस जगह पर तेंदुए को निशाना बनाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार  में बढ़ते वन्यजीव जन्तुओं की अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। जिसके तहत एसटीएफ द्वारा वन्यजीव तस्करों की गिरफ्तारी व धरपकड़ की जा रही है। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल बरामद की गयी। जिसकी लम्बाई करीब 7 फीट व चैढ़ाई करीब 4 फीट है। टीमा निवासी हीरालाल ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ माह पूर्व उसने अपने साथी खड़क के साथ सुरई रेंज में इस तेंदुए को मारा था। लंबे समय तक खाल को छुपाकर रखा। लेकिन अब पुलभट्टा के पास इसे डिलीवरी करने जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि बाघ का शिकार करीब 06 माह पूर्व सुरई रेंज खटीमा में फन्दा लगाकर किसी धारदार हथियार से किया गया है । चूंकि लैपर्ड (गुलदार) शैड्यूल एक श्रेणी का जानवर है इसलिए अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ जारी है।आरोपी की पहचान डाम कोठी शंकर फार्म पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर दीनानाथ पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम रसफूडा राम्कोला थाना खटीमा के रुप में हुई है। वहीं, इस घटना को लेकर रेंज स्तर की टीम की गश्त व सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
 

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी
79 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top