देहरादूनः देहरादून में श्री माताजी निर्मला देवी के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर श्री चैतन्य रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। देवेन्द्र चौहान के दिशा निर्देश में बनाए गए कार्य क्रमानुसार शोभायात्रा , कलश यात्रा आदि के बाद श्री माताजी का भव्य स्वागत समारोह आदि अन्य कार्यक्रम सहज धाम में आयोजित होंगे । ये यात्रा 26 मई को विकास नगर से लगभग शाम 5 बजे देहरादून स्थित जे एस आर होटल के पास पहुंचेगी। जहां सर्व प्रथम श्री चैतन्य रथ का फूल माला से स्वागत किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि श्री चैतन्य रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा। 27 मई को ये रथ सेलाकुई , भाऊवाला , सुद्धोवाला में जाएगा। 28 मई को प्रेमनगर , श्यामपुर , ठाकुरपुर , लक्ष्मीपुर , बनियावाला आदि ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जाएगा | दिनांक 29 मई 2022 शहरी क्षेत्र किशन नगर , कौलागढ़ , इंदिरा नगर कॉलोनी , जी एम एस रोड स्थित द्रोण पूरी , क्लीमेंटटाउन आदि और दिनांक 30 मई 2022 जाखन , कंडोली , नेहरुग्राम , मोहिनी रोड , नेहरू कॉलोनी तथा नवादा में रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।





