उत्तराखंड

सिकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में शिवानी गुप्ता की टीम ने हल्द्वानी में झटके पदक

आज शितो रियू अपॉन कराटे डू अकितो इंटरनैशनल, इंडिया फेडरेशन के तत्वधान में 16th यूनिवर्सल चैलेंजर्स ट्रॉफी,सिकाई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप हल्द्वानी नैनीताल स्थित मेहरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता आयोजित हुए कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि ऋषिकेश के 4 खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे कुमिते स्पर्धा में सान्या स्वर्ण पदक, योगेश सेमवाल रजत पदक, हर्षित भट्ट एवम अनुराग बिष्ट ने कांस्य पदक हासिल कर देवभूमि का मान बड़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़


उक्त प्रतियोगिता में कोच विपिन डोगरा,टीम मैनेजर वंशिका कंडवाल, सिकाई इंडिया अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान,महासचिव हिमांशु कुलेठा, सेंसेई अनु कुलेठा, सेंसेई मिंटू सैनी, सेंसेई राकेश कुमार, सेंसेई सुबोध साहनी आदि गणमान्य लोगों ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी के निर्देश पर चौखुटिया CHC बनेगा 50-बिस्तरों वाला SDH, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top