उत्तराखंड

शर्मनाक:ऋषिकेश मे आस्था का मेला,,अश्लीलता का खेला,,वीडियो देखें,,

ऋषिकेश। देवों की भूमि तीर्थनगरी मे मेला आयोजक किस तरह से नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं इस बात की तस्दीक इन दिनों ऋषिकेश मे महा शिवरात्रि वीरभद्र मेला कर रहा है,दरअसल भगवान भोलेनाथ के महान पर्व शिवरात्रि के इस मेले मे नियम कानूनों की धज्जियां तो उड़ ही रही हैं,लेकिन आयोजकों द्वारा या कह सकते हैं कि मेला ठेकेदारों द्वारा दर्शकों को लुभाने के लिए अश्लील भरे नृत्य भी परोसे जा रहे हैं,कितनी शर्म की बात है कि एक धार्मिक मेले मे हो रहे इस तरह के क्रियकलापो पर जिम्मेदार महकमे आँखें मूंदे बैठे हैं। गजब तमाशा है कि आस्था और धार्मिक भावनावों को आहत करने वाला यह मेला भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिर वीरभद्र महादेव के पास ही लगा है। हालत यह है कि सम्बन्ध मे कोई भी जिम्मेदार बस यह कहकर पल्ला झाड़ देता है कि मामला संज्ञान मे नहीं है आते ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  युवा वोटर ही तय करेगा देश का भविष्य : अनिता ममगाईं

हालत यह भी है कि पिछले तीन चार दिनों से चल रहे इस मेले के ठेकेदार 20 दिन पूर्व ही मेला परिसर मै डेरा जमा चुके थे,जिसको लेकर तमाम कर्मियों पर सत्यापन से लेकर और मेला उपकरणो की फिटनेस और बीमा पर भी सवाल उठे थे खैर इन सब को परे रखते हुए इस वर्ष आस्था के इस मेले मे इस तरह से अश्लीलता भरे नृत्यों के कृत्य ने तीर्थनगरी को शर्मसार करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top