उत्तराखंड

SGRRU युवाओं का बिगुल – समाज को नशे से आज़ादी दिलाने का उठाया बीड़ा

 

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को नशे के खिलाफ विशाल जनसंदेश रैली निकालकर समाज को जागरूक किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि “नशा किसी भी रूप में जीवन को अंधकारमय बना देता है। युवा शक्ति यदि ठान ले तो नशामुक्त समाज और नशामुक्त भारत का सपना साकार हो सकता है।”

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी ने कहा-आढ़त बाजार का पुनर्विकास व्यापारियों और नागरिकों दोनों के लिए नई राह खोलेगा

 

बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित इस रैली में विश्वविद्यालय के लगभग 2000 छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। देहरादून बार एसोसिएशन, वकीलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और दूनवासियों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

रैली को जिला न्यायालय परिसर से माननीय न्यायाधीश जस्टिस मनोज तिवारी एवं बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला न्यायालय से प्रारंभ होकर प्रिंस चैक, राजा रोड, पलटन बाजार, घंटाघर होते हुए गांधी चौक पर सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU खेलोत्सव-2025: तीसरे दिन बास्केटबॉल और क्रिकेट में जबरदस्त मुकाबला

 

रैली के दौरान छात्रों ने “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो”, “नशा नहीं शिक्षा अपनाओ – उज्ज्वल भविष्य बनाओ” और “जन-जन का एक ही नारा, नशामुक्त हो देश हमारा” जैसे नारों से पूरे शहर को गूंजा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  योग भारतम् फाउंडेशन का भारत योग ओलंपिक समर्थन समिट में ऐतिहासिक आयोजन

 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर ने कहा कि नशे के विरुद्ध इस जंग में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। यदि युवा जागरूक होकर नशे से दूरी बनाएंगे तो समाज स्वतः स्वस्थ और सशक्त बनेगा।

 

रैली में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सभी ने एक सुर में संकल्प लिया— “नशे को कहें ना।”

 

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top