उत्तराखंड

SGRR News: सात नवंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव, प्रचार हुआ तेज

दून के पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव सात नवंबर को होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय से इसका आदेश जारी हो गया है। तिथि घोषित होने के बाद चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। कई छात्र संगठनों ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। हालांकि, चुनाव कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। चुनाव कार्यक्रम कॉलेज प्रशासन अपने मुताबिक तैयार करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

दून के पीजी कॉलेज में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी गढ़वाल विवि से संबद्ध हैं और गढ़वाल विवि से संबद्ध कॉलेज में छात्र संघ चुनाव सात नवंबर को ही होंगे। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की घोषणा होने के बाद से छात्रों में उत्साह बढ़ गया है। हालांकि, अभी एबीवीपी ने सभी कॉलेज में अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। एसजीआरआर और एमकेपी में प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अगले दो दिन में इनको टिकट भी दे दिया जाएगा। इसके अलावा अन्य कॉलेज में भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top