उत्तराखंड

सेवा THDC कर रही सिलाई प्रशिक्षण शिविर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम,

टिहरीः सेवा टीएचडीसी द्वारा महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित कर आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। सेवा द्वारा नि शुल्क 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण ग्राम सभा ओडाडा में चलाया गया।

बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण में 30 महिलाओं व छात्राओ ने प्रशिक्षण लिया जिसमे की छात्रों द्वारा सूट ,सलवार,और अन्य चीज़े बना सिखाई गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दिन महिलाएं अपने द्वारा बनाएं गए सूट पहन कर आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद कुछ छात्रों द्वारा इसे स्वरोजगार के रूप में लाया जाएगा। वहीं THDC सेवा से आये पंवार ने कहा कि जो लड़कियां इस स्वरोजर के रूप में लाना चाहती है उन्हें सेवा की तरफ से कुछ सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

वहीं संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यां की सराहना करते हुते प्रधान,सेवा thdc व ग्रामीण ने कहा कि प्रवीन पंवार की ग्रामीण के उथान के लिए लगातार अपने प्रयासों से ग्रामीण को स्वरोजगार परख प्रशिक्षण दिलाते रहते है और आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। इस दौरान मकान सिंह,उत्तम सिंह,रमेश,सरिता,प्रियंका,गीता रावत,सलोनी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
92 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top