उत्तराखंड

इंटरनेट वाले नौकर ने मालिक को दूसरे दिन ही लगा दी सेंध, गहने और नकदी लेकर फरार

देहरादून। OLX पर विज्ञापन देकर घर के लिए नौकर रखना एक मालिक को महंगा पड़ गया। इंटरनेट वाले नौकर ने मालिक को दूसरे दिन ही सेंध लगा दी। दरअसल डालनवाला निवासी नरेंद्र बंसल को इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देने के बाद नौकर तो मिला, लेकिन वह दूसरे दिन ही घर पर हाथ साफ कर दिया। नौकर घर से गहने व नकदी लेकर फरार हो गया। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

नरेंद्र बंसल निवासी अरविंद मार्ग डालनवाला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें घर में काम करने वाले एक नौकर की तलाश थी। उन्होंने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया। जिसके बाद 22 जनवरी को उन्हें एक फोन आया। व्यक्ति ने अपना नाम मोहित निवासी कुलसारी, चमोली बताया। उसने कहा कि वह काम करने का इच्छुक है। इस पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर नरेंद्र ने उसे रख लिया। मोहित ने अपना आधार कार्ड वाट्सएप के माध्यम से उन्हें भेजा था और नौकरी करने के लिए चार फरवरी की रात नरेंद्र के घर भी आ गया। रात को वहां सोने के बाद उसने पांच जनवरी को काम किया, लेकिन छह जनवरी की शाम को बिना बताए कहीं चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसके नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला। जब घर के कमरे में जाकर देखा तो वहां उसका सामान भी नहीं था। संदेह होने पर नरेंद्र ने घर में रखे गहने व अन्य सामान चेक किए तो सोने का ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी व पर्स से आठ हजार रुपये गायब मिले।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top