हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है। महिला की आत्महत्या करने से दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली महिला प्रांतीय नगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी है। बता दें कि मृतका का एक ढाई साल का बेटा और एक बेटी दोनों जुड़वा बच्चे हैं। घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी के राजेंद्र नगर राजपुरा की गली नंबर 1 में रहने वाले प्रांतीय नगर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता की पत्नी क्षमा उम्र 26 ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। क्षमा ने इस घटना को सुबह के वक्त अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि महिला के फांसी लगाने के दौरान उसका पति सोया हुआ था।जब उसकी आंख खुली तो उसने पत्नी को फंदे पर लटका हुआ पाया। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो परिवार जने इकट्ठे हो गए। आनन-फानन में महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के मायके के लोगों ने बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


