उत्तराखंड

ऋषिकेश: नदी में नहाने गए दो युवक बहे, एक को SDRF ने बचाया, एक की मौत

ऋषिकेश के सिंगटाली पुल के पास बड़ा हादसा! हरियाणा के गुड़गांव से आए 14 लोगों के ग्रुप में से दो युवक गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

एक युवक को बचाने की कोशिश में दूसरा भी पानी में कूद पड़ा। इस दौरान एक युवक किसी तरह एक बड़े पत्थर पर फंसा रह गया।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ बयासी टीम मौके पर पहुंची और अंकित कुमार (30 वर्ष), निवासी सीतापुर, उत्तर प्रदेश को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

वहीं, डूबे युवक गुड्डू यादव (26 वर्ष), निवासी संबल, उत्तर प्रदेश का शव डीप डाइविंग टीम ढालवाला के गोताखोर किशोर कुमार ने लगभग 20-25 फीट गहराई से बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  सवाल:"बूथ इधर, खाना उधर… BLO होंगे जवाब-तलब, जांच में उठे सवाल"

शव को राजस्व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top