उत्तराखंड

एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड में प्लास्टिक कचरा मुसीबत बन गया है। हिमालयी क्षेत्र से लेकर तमाम पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक फैल रहा है। जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त है। इसके तहत हाईकोर्ट ने 18 जून यानी आज स्वच्छता अभियान चलाने को कहा था। इस कड़ी में एसडीआरएफ द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत एसडीआरएफ ढालवाला टीम द्वारा ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें टीम द्वारा त्रिवेणी घाट के आसपास पवित्र गंगा नदी में फैले कूड़े को इकट्ठा कर निर्धारित कूड़ेदान में डाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान द्वारा बताया गया कि आज प्रदेश भर में एसडीआरएफ टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीआरएफ टीम ढालवाला द्वारा त्रिवेणी घाट व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को जागरूक किया गया कि कूड़े को निर्धारित स्थान पर ही डाला जाए। इस दौरान निरीक्षक कविंदर सजवान, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, कॉन्स्टेबल मातवर सिंह, मनमोहन सिंह, प्रकाश मेहता, पैरामेडिक्स अमित कुमार मौैजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top