उत्तराखंड

SBI के गार्ड ने की मैनेजर को जान से मरने की कोशिश, पेट्रोल छिड़कर लगा दी आग;फिर…

पिथौरागढ़ में एक एसबीआई बैंक में मैनेजर और गार्ड के नीचे आपसी विवाद इतना बढ़ गया की गार्ड ने मैनेजर पर हमला कर दिया। तैश में आकर बैंक गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

 

घटना में बाद किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल ले गए। बता दें कि शनिवार को धारचूला के एक एसबीआई में 10.30 बजे के करीब बैंक गार्ड व बैंक मैनेजर के बीच हुए विवाद से अफरा तफरी मची रही। फिलहाल मैनेजर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गार्ड देहरादून दीपक छेत्री को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर को इलाज के लिए बाहर ले जाने को हैली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं डॉक्टर के अनुसार मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 निवासी बिहार 40 प्रतिशत जल चुके हैं। इस मामले के बाद बैंक में कामकाज ठप हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

 

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top