उत्तराखंड

संघर्ष:युवा न्याय संघर्ष समिति ने भेजा PM मोदी को पत्र,विभिन्न मुद्दों पर कार्रवाई की मांग,,

ऋषिकेश। आज युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 9 वें दिन भी अंकिता हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रखते हुए जारी रहा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपरोक्त मामलों मे कार्रवाई करवाने को लेकर ज्ञापन भी भेजा गया। जिसे उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के हाथों सौंपा गया, वंही SDM ऋषिकेश ने ज्ञापन को प्रधानमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन भी दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा कदम: गांव में ही रोजगार, पलायन पर लगेगी ब्रेक

इस मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी द्वारिका बिष्ट ने कहा कि सरकार कहीं ना कहीं दोषियों को बचाने का काम कर रही है चाहे वह अंकिता हत्याकांड के दोषी हों या विधानसभा भर्ती घोटाले के जिससे अब आमजन में बहुत आक्रोश है और लोग अंकिता व उत्तराखण्ड के बेरोज़गारों को न्याय दिलाए बगैर आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  57 मरीजों की रोशनी बनी उम्मीद — नेत्र शिविर में मिलीं उन्नत जांच सेवाएँ

मौके पर मौजूद प्रवीण जाटव व विक्रम भण्डारी ने कहा कि आज हम सबको साथ मिलकर इस न्याय की लड़ाई को लड़ना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी हमसे इस विषय पर हमसे सवाल पूछे तो हम कह सकें कि हम उस अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्ता से लड़ने का काम कर रहे थे।

संजय सिल्सवाल मीडिया प्रभारी युवा न्याय संघर्ष समिति ने कहा कि हमने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है कि आप अंकिता हत्याकांड के जाँच व विधानसभा में भर्ती घोटाले का संज्ञान लें और उस पर सीबीआई की जाँच बिठाकर कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल ने किया EVM–VVPAT वेयरहाउस का सख्त सुरक्षा निरीक्षण

धरने व ज्ञापन सौंपने वालों में मोहन सिंह असवाल, अरविन्द हटवाल, कुसुम जोशी, उषा चौहान, जयेन्द्र रमोला, सुरेन्द्र नेगी, राजेन्द्र कोठारी, लक्ष्मी बुडाकोटी,  देवी प्रसाद व्यास, विमल नौटियाल आदि उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
87 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top