उत्तराखंड

सन्देश:बसुमती घणाता का जनसंपर्क अभियान तेज़, घर-घर पहुँचाया विकास का संदेश

टिहरी/गढ़वाल डेस्क। वार्ड न. 25 के तहत पड़ने वाले गांव डांग सेरा, दुबड़ी, अन्यर्थी मुंडेती आली,सरुणा, बडियार कुडा,खसेती,सेरशा,गडियात से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार बसुमती घंणाता ने अपने समर्थकों संग घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी समास्या सुनी तथा पूर्ण करने का आश्वासन दिया है।

बात करें तो क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रमुख दावेदार बसुमती घंणाता कि तो उनका नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहते हुए भी क्षेत्र में सक्रियता दिखाई है।  ग्रामीणों और समर्थको का कहना है कि वह गरीबों असहाय और क्षेत्र की जनता की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। साथ ही उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं। कोरोना काल में भी उनके द्वारा लोगों की हर संभव मदद की गई उनके द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाते है। कार्यकुशल एवं मिलनसार होने के नाते उन्हें सभी का भरपूर समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला प्रशासन देहरादून की पहल: ‘सखी कैब’ से जनमानस को निःशुल्क शटल सुविधा

-बसुमती ने की जनता से अपील

इस मौके पर बसुमती घंणाता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र मे रुके हुए अन्य विकास कार्यों को पूरा करने लिए फिर से चुनावी मैदान मे हैं।  उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता उन्हें फिर से अपना आशीर्वाद देगी ताकि वह विकास कार्यों को लेकर और अधिक सुदृढ़ हो सके।  क्षेत्र के विकास को लेकर जर्जर सड़कों का निर्माण, आवारा बेज़ुबानो की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाकर उन पर काम करने का वादा भी जनता से किया है। इसके अलावा उन्होंने वृद्धा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधावो को क्षेत्र मे और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात भी कही। उनके समर्थन मे पूर्व प्रधान बीरा देवी, पूर्व प्रधान अनीता देवी डंगवाल,विजय राम भट्ट, कीर्ति लाल तलवान, प्रदीप कुमार, प्रताप चौहान, मदन भंडारी, दाता राम भट्ट, संजय डंगवाल, प्रीतम सुरीरा, हिम्मत सिंह भंडारी, अनूप सुरीरा, आनंद प्रकाश,बैशाखी लाल,विजय सिंह मेहरा,मातबर सिंह चमियाल, अर्जुन सिंह चमियाल, सरोप सिंह, त्रेपन सिंह रावत,क्वाँरी देवी,गीता देवी आदि ग्रामीण

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल से विधवा शोभा का घर बचा, बैंक ने लौटाए कागज़
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top