उत्तराखंड

दुःखद:पत्रकारिता का कोहिनूर नौटियाल सदा के लिए चला गया,अश्रुपूर्ण नमन

ऋषिकेश। निवर्तमान महापौर अनिता ने शहर के वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख वयक्त किया है। उन्होंने कहा पत्रकारिता का कोहिनूर नौटियाल सदा के लिए चला गया,अश्रुपूर्ण नमन,,भगवान उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख: को सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

ममगाईं ने कहा,  हिंदी  पत्रकारिता  क्षेत्र में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार दुर्गा नौटियाल  का मंगलवार को नॉएडा से वापसी  घर आते समय मुजफ्फरनगर पहुँचने पर आकस्मिक निधन  हो गया। उनका नोएडा में उपचार चल रहा था। उनके आकस्मिक और असामयिक निधन से समूचा मीडिया जगत तो  स्तब्ध है ही साथ ही हमने एक शानदार ब्यक्तित्व के धनी इंसान को भी खो दिया है। एक युवा पत्रकार को खो दिया। जिसने पत्रकारिता को अपने मेहनत और ईमानदारी और अपने स्वभाव से जिया है।  उनके कई खबरों से लोग रूबरू हुए और मिशाल के तौर पर उन्हें हमेशा समाज याद करेगा। उन्होंने कई ऐसी ख़बरें लिखी और  खोजी जो मिशाल हैं। वे दैनिक जागरण समाचार पत्र से लम्बे समय जुड़े हुए थे । हमें उनकी कमी खलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top