हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी से दर्दनाक खबर आ रही है। यहां रामपुर रोड पर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) लाइन बिछाने के काम में हुई लापरवाही जान पर भारी पड़ गई। सड़क किनारे ढेर के रूप में रखे भारी-भरकम पाइपों के बीच दबकर बच्चे की मौत हो गई। सड़क किनारे पाइपों को गलत तरीके से ढेर बनाकर रखा गया। मासूम की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जीतपुर नेगी का रहने वाला मनोज कश्यप उम्र, 14 वर्ष, पुत्र उमेश कश्यप बीते दिन दोपहर के वक्त अपने चार दोस्तों के साथ खेलने के लिए गया हुआ था। वह रामपुर रोड पर स्थित महिंद्रा शोरूम के पास पहुंचा ही था कि सड़क किनारे गैस पाइपलाइन के ढेर पर चढ़ गया। जिसके बाद पाइप रोल होने की वजह से वह गड्ढे में गिर गया। इसकी चपेट में आने से किशोर को गंभीर चोट आ गई। जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों द्वारा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले डेढ़ साल से शहर में पीएनजी लाइन बिछाने का काम कर रही है। शहर के कई हिस्सों में आंतरिक लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। शहर की मुख्य लाइन रुद्रपुर से जोड़ी जा रही है। सड़क किनारे कई जगहों पर पाइपों का ढेर लगाया गया है। सड़क किनारे खोदी गई लाइन के किनारे मिट्टी के ढेर लगे हैं।
