Entertainment

दुःखदः नहीं रहें महान संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा,15 मई को बड़े प्रोग्राम में देनी थी प्रफोर्मेंस…

मुंबईः मंगलवार का दिन संगीत की दुनिया के लिए अंगल साबित हुआ है। मशहूर भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा दुनिया को अलविदा कह गए है। उनके अचानक निधन से जहां प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है और उनका जाना शास्त्रीय संगीत की दुनिया में बड़ी क्षति है। पीएम मोदी सहित कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

बता दें कि भारतीय संगीत में उन्हें उनके खास अंदाज के वजह से अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी। मीडिया रिपोर्टस की माने तो 84 वर्षीय पंडित शिवकुमार शर्मा  पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और लगातार उनका इलाज जारी था। पिछले ढाई साल से लॉक डाउन और कोविड काल में तो तो पंडित जी घर से भी बहुत कम निकले।  वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के की वजह से उनका निधन हो गया। उनका निधन ऐसे वक्त में हुआ है जब 15 मई को कॉन्सर्ट होने वाला था। सुरों के सरताज को सुनने के लिए कई लोग बेताब थे। हजारों लोग इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
94 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top