दौड़:कृष्ण गोविन्द कंसवाल ने भिलंगना में बढ़ाया तापमान, अध्यक्ष पद की दौड़ हुई तेज
टिहरी गढ़वाल। भिलंगना ब्लॉक में प्रधान संगठन के अध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक तापमान तेजी से चढ़ने लगा है। रौंसाल ग्राम पंचायत के प्रधान कृष्ण गोविन्द कंसवाल ने संगठन चुनाव में ताल ठोकते हुए मुकाबले को नई धार दे दी है। पत्रकारिता से सामाजिक जीवन की ओर कदम बढ़ाने वाले कंसवाल पूर्व में ‘आज तक’ न्यूज चैनल के टिहरी जनपद संवाददाता रह चुके हैं और अब गांव-गांव की आवाज़ को संगठित रूप देने के उद्देश्य से संगठन की कमान संभालने की तैयारी में हैं। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए कुल चार दावेदार मैदान में उतर सकते हैं, जिससे मुकाबला और रोचक होने की संभावना है। इधर भिलंगना विकासखंड की 186 ग्राम पंचायतों में से 59 का ही गठन हो पाया है, जबकि 127 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया जारी है, जिनमें 829 वार्ड सदस्य पदों पर मतदान होना बाकी है। निर्वाचन विभाग ने 22 नवम्बर को वार्ड सदस्यों के परिणाम घोषित करने का कार्यक्रम तय किया है, जिसके बाद प्रधान संगठन के गठन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा है कि इस बार संगठन को युवा, ऊर्जावान और अनुभवशील नेतृत्व मिल सकता है, ऐसे में कंसवाल की दावेदारी चुनावी मुकाबले को और भी दिलचस्प बनाने लगी है।
