उत्तराखंड

देहरादून में रूट रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देखें ये रूट प्लान…

15 August: देहरादून में अगर आपको सोमवार को कहीं जाना है तो घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। राजधानी में15 अगस्त को पुलिस लाइन और परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के समारोह के मद्देनजर रूट डायवर्ट रहेंगे। बताया जा रहा है कि समारोह शुरू होने से आधा घंटा पहले रूट डायवर्जन प्लान प्रभावी कर दिया जाएगा, जो समारोह के संपन्न होने तक लागू रहेगा। ऐसे में समारोह में शामिल होने वालों और आम लोगों से अपील की है कि वह घर से रूट प्लान देखकर निकलें।

बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर दून पुलिस लाइन के चारों ओर जीरो जोन रहेगा। वहीं आमजन के वाहन बन्नू स्कूल और बैंडमिंटन हॉल के सामने खाली मैदान में पार्क होंगे। इसके अलावा विक्रमों और सिटी बसों के लिए जरूरत के मुताबिक रूट डायवर्ट कर रोका जाएगा। इसके लिए पुलिस ने बैरियर व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

ये रहेगा रूट प्लान

  • सभी वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक से पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेगें।
  • पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पासधारकों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे।
  • इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जोयगें।
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।
यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

ये रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे खेल ग्राउण्ड में होगी।
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गो,बच्चों और महिलाओं आदि के वाहन पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  • धर्मपुर,दर्शनलाल चौक,दून चौक की ओर से आने वाले सभी वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क होगें।
  • पैसिफिक तिराहा की ओर से आने वाले वाहन लॉर्ड वैंकटेश वैंडिग प्वाइंट पार्किंग में पार्क होगे।

 डायवर्ट व्यवस्था

  • 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें।
  • 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम चन्दन नगर कट से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जायेगें।
  • 05 नम्बर रूट(आईएसबीटी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगे।
  • प्रेमनगर रुट के सभी विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे।
  • राजपुर रुट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुये बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड़ पर भेजे जायेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
  • आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस भेजी जायेंगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से वापस भेजी जायेंगी।

 

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
56 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top