ताज़पोशी:दीपक की रोशनी से चमका ऋषिकेश प्रेस क्लब, बने अध्यक्ष


ऋषिकेश। ऋषिकेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर अब दीपक सेमवाल की ताजपोशी हो गई है। बुधवार को आईएसबीटी परिसर स्थित क्लब भवन में आयोजित विशेष बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना।
अध्यक्ष का पद अक्टूबर 2024 में तत्कालीन अध्यक्ष दुर्गा नौटियाल के असामयिक निधन के बाद से खाली था। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में राजीव खत्री ने जिम्मेदारी निभाई। दीपक सेमवाल के चयन के साथ ही क्लब में नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल है।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। प्रेस क्लब संरक्षक हरीश तिवारी ने बताया कि इस बार ध्वजारोहण समारोह नगर निगम ऋषिकेश के साथ संयुक्त रूप से होगा, जो शहर में पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों की एकजुटता का प्रतीक बनेगा।
महामंत्री विनय पांडेय ने सभी सदस्यों से अपील की कि 15 अगस्त के दिन समय पर उपस्थित होकर ध्वजारोहण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक और यादगार बन सके।




