उत्तराखंड

ऋषिकेश: निगम को मिले अटल निर्मल पुरस्कार से स्वच्छता प्रहरियों में उत्साह, महापौर को दी बधाई

ऋषिकेश- नगर निगम को मिले अटल निर्मल पुरूस्कार को लेकर निगम के स्वच्छता प्रहरियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सफाई हवलदारों ने मिष्ठान वितरित कर इस उपलब्धि का श्रेय महापौर अनिता ममगाईं को दिया। इस दौरान स्वच्छता प्रहरियों ने वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आने का संकल्प भी दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण

ऋषिकेश नगर निगम को अटल निर्मल पुरुस्कार मिलने से निगम के स्वच्छता प्रहरियों में नये उत्साह का संचार हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धी पर सफाई हवलदारों ने महापौर को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कोई भी सम्मान और पुरस्कार हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। इस सम्मान के असली हकदार आप लोग हैं। आप सब ने विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों में अपने अथक प्रयासों के बावजूद निगम को गौरवान्वित होने का अवसर दिया।महापौर ने कहा कि अभी चुनौतियां खत्म नही हुई हैं। अगला लक्ष्य देशभर के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनने का है, जिसके लिए हमें आज से ही कमर कसनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग

इस दौरान नगर मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, प्रमोद शर्मा, महेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, बबलू चौहान, दिनेश यादव, दिनेश शाह, लालजी गुप्ता, अवधेश गुप्ता राजकुमार, राजेश जैसवाल तारकेश्वर,  राजाराम, मोनू, नरेश, तीरथ, जितेंद्र, अमित, विनोद, राकेश, विक्रम, विनेश, सुभाष, सुरेंदर, अजय आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रजत जयंती वर्ष में पेंशनर्स संगठन की सराहनीय पहल, 63 मेधावी छात्राओं को मिलेगा सम्मान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top