उत्तराखंड

खुलासा:क्या जिला पंचायत सदस्य ने भिजवाया वन्नतरा रिसोर्ट मे बुलडोजर,क्यों लिखा गया PWD को पत्र,जांच की मांग,,

-जिला पंचायत सदस्य आरती ने बताया आरोप को निराधार, AE के खिलाफ दी शिकायत 

 

ऋषिकेश। हाल ही मे हुए अंकिता मर्डर केस से पूरा देश प्रदेश स्तब्ध है। जगह जगह पूरे देश मे अंकिता को इंसाफ और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग की जा रही है। बहरहाल मुख्यमंत्री के आदेश पर गठित SIT की टीम लगातार मामले मे साक्ष्य जुटा रही है। लेकिन इंसाफ की मांग से अलग इस केस मे आरोप प्रत्यरोपों का दौर भी जारी है।

दरअसल जिस दिन अंकिता मर्डर केस का खुलासा हुआ था उस रात ही रिसोर्ट मे बुलडोजर चला दिया गया। जिसमे जनता और विपक्ष ने जमकर निशाना साधा उनका कहना था कि आनन-फानन मे चलाये गए बुलडोजर के पीछे की आख़िरकार क्या वजह थी क्या सबूत मिटाये जाने का प्रयास किया गया जो रात्रि मे बुलडोजर चला दिया गया। इस बात को लेकर कभी स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट पर आरोप लग रहे हैं तो कभी जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ पर,लेकिन एक मामला आज स्वयं क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने अपनी फेसबुक वाल पर उजागर किया है। जिसमे उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से PWD के ae सत्य प्रकाश पर जांच कराने की मांग और शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ae द्वारा मीडिया को बयान दिया जा रहा है कि जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के कहने पर ही उस रात बुलडोजर की कार्रवाई की गई, जो कि निराधार, बेबुनियाद एवं सरारसर झूठा बयान है। उन्होंने कहा कि जिस दिन बुलडोजर की कार्रवाई हुई उस रात उन्होंने ae को कॉल इसलिए किया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया था कि उक्त स्थान पर जेसीबी मशीन ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है क्या उक्त जेसीबी pwd द्वारा भिजवाई गई है, जिस पर ae ने पहले तो कहा कि sdm और विधायक द्वारा वंहा पर जेसीबी भिजवाई गई। लेकिन अब ae सत्यप्रकाश द्वारा यह बयान आरोप लगाकर कहा जा रहा है कि जेसीबी मशीन चलाने के लिए आरती गौड़ द्वारा कहा गया था। जिसका मैं विरोध करती हूं उन्होंने एक्शन से इस बाबत गहनता से जांच करने को लेकर पत्र भेजा है। आरती गौड़ की मांग है कि उक्त प्रकरण मे गहनता से जांच होनी चाहिए आखिर किसके दबाव मे ae अपने बयान बदल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

-क्या है पत्र मे पढ़िए

SGRRU Classified Ad
136 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top