नरेन्द्रनगर से उपेंद्र पुंडीर की रिपोर्ट,,,
टिहरी। पालिका सभागार में आयोजित 46 वें सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के भव्य आयोजन को लेकर यहां पालिका प्रेक्षागृह में क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के बन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के संरक्षण व दिशा निर्देशन तथा जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में घोषणा की गई कि 46 वाँ कुंजापुरी एवं पर्यटन विकास मेला आगामी 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मेला तत्कालीन जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह पांगती एवं तत्कालीन पालिका अध्यक्ष शिवलाल भंडारी द्वारा शुरू किया गया था।बताया कि वर्ष उन्नीस सौ 79 में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मेला समिति के एक्ट में संशोधन करते हुए मेला की समिति का अध्यक्ष जिलाधिकारी की जगह पर नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष पदेन अध्यक्ष रहेंगे।
उन्होंने मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से अपने- अपने सुझाव देने की अपील की है इससे पूर्व मेला समिति के सचिव उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा गत वर्ष आयोजित मेले केआय-व्यय का ब्यौरा देते हुए बताया कि गत वर्ष मेला समिति के पास ₹38672 अवशेष थे जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा गत वर्ष मेले का आयोजन को लेकर ₹300000 का अनुदान दिया गया इसके अलावा ₹400000 विभिन्न विभागों संगठनों सामाजिक संगठनों आदि से चंदा इकट्ठा किया गया जिसमें 42 लाख 95 हजार ₹988 खर्च होने के बाद 55176 रुपए अब अवशेष हैं
उन्होंने बताया कि इस वर्ष यह मेला 26 सितंबर के पहले नवरात्रि से 3 अक्टूबर अष्टमी तक चलेगा।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने एआरटीओ ऋषिकेश को मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


