उत्तराखंड

तौबा: उत्तराखंड आ रहा रिफाइंड तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग, मच गई खुली लूट,,

देशः उत्तराखंड आ रहा एक रिफाइंड से भरा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसे ग्रामीणों ने लूट लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में रिफाइंड तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया। जिससे टैंकर से तेल रिसकर जमीन पर गिरने लगा। मौके पर जुटे गांव के लोगों को जैसे ही पता चला कि जमीन पर रिफाइंड तेल है तो लोगों के बीच उसे लूटने की होड़ मच गई। बाल्टी, बोतल या हांडी जिसे जो मिला उसमें तेल भरकर अपने घर ले जाने लगा। मौके पर भारी भीड़ को खदेड़ने के लिए सूचना पर पहुंची पुलिस के पसीने छूट गए।

यह भी पढ़ें 👉  गांव-गांव तक पहुंचेगा कानून का उजाला: ज्वालापुर लॉ कॉलेज ने अन्नकी में चलाया विधिक जागरूकता अभियान

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार घटना मथुरा-बरेली हाईवे पर भगवान वराह की मूर्ति के पास बने मोड़ पर हुई है। यह टैंकर गुजरात से उत्तराखंड के किच्छा जा रहा था। टैंकर पलटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई जगह से फट गया, जिसके चलते टैंकर में भरा रिफाइंड ऑयल सड़क पर बहने लगा। लोग यहां वहां से बाल्टियां और डिब्बे लेकर वहां पहुंचे और तेल भरने लगे। इस कारण वहां काफी लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया। लोग तेल के लिए एक दूसरे से मारपीट तक करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में CPR व कार्डियक लाइफ सपोर्ट की वर्कशॉप, जिंदगी बचाने की सीधी ट्रेनिंग

वहीं टेंकर पलटने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। लोग पुलिस के सामने ही तेल लूटते रहे। पुलिस ने बल प्रयोग कर मौके से भीड़ को खदेड़ा। भीड़ के चलते पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के जवानों ने तेल लूट रहे ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की, लेकिन गांव के लोग नहीं माने।

62 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top