उत्तराखंड

Breaking: 15 जुलाई तक बरसेगी आफत की बारिश, रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आसमानी आफत बरस रही है। पहाड़ों में भूस्खलन तो मैदान में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नदियां उफान पर है। जिससे सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

देहरादून में टूटा सात साल का रिकॉर्ड

बीते दो दिन से राजधानी दून में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री कमी दर्ज की गई है। 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 118 एमएम बारिश हुई। जबकि, वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 114.7 एमएम दर्ज किया गया था।

अब तक 1500 से अधिक सड़कें हुईं बंद

इस साल मानसून ने उत्तराखंड में धमाकेदार एंट्री की है। एक जुलाई से अब तक प्रदेश में सामान्य से सात प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इसका सीधा असर सड़कों पर भी पड़ा है। भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और दूसरे अन्य कारणों से अब तक 1500 से अधिक सड़कें बंद हो चुकी हैं, जबकि पिछले वर्ष जुलाई के अंत तक यह आंकड़ा मात्र 1400 पहुंचा था।

The Latest

To Top