उत्तराखंड

भर्ती- उत्तराखंड होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव, संशोधित विज्ञापन जारी 

देहरादूनः उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव कर दिया है। नए बदलावों के हिसाब से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा संबंधी संशोधित विज्ञापन जारी कर दिया है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, होमगार्ड मुख्यालय के अंतर्गत हवलदार प्रशिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन 15 मार्च को जारी किया गया था। मई माह में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय ने शारीरिक दक्षता का पाठ्यक्रम संशोधित कर दिया। इसके हिसाब से पुरुष अभ्यर्थी को तीन किलोमीटर की दौड़ चाल अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी होगी।

लंबी कूद कम से कम 15 फिट की होनी चाहिए। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए तीन किमी की दौड़ चाल अधिकतम 15 मिनट में और लंबी कूद 12 फिट न्यूनतम रखनी होगी। आयोग अक्तूबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा कराएगा, जिसकी अलग से सूचना जारी की जाएगी।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top