देश

भारतीय नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती जारी, पदों की संख्या हजारों में, करें आवेदन,,

युवाओं के पास सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने अग्निपथ योजना के तहत एसएसआर के बंपर पदों पर भर्ती जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार  नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

अग्निपथ योजना के तहत नौसेना में जारी की गई एसएसआर भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को चार वर्षों के लिए नियुक्ति दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के तहत रिक्त पदों की संख्या 2800 निर्धारित की गई है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से होगा। इनमें से 560 पद महिलाओं के लिए है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह भर्ती केवल अविवाहित लोगों के लिए है।

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। इनमें से कोई एक विषय रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर विज्ञान होना चाहिए। वहीं, आवेदकों का जन्म 01 नवंबर, 1999 से 30 अप्रैल, 2005 के बीच होनी चाहिए। आवेदको को 250 रुपये आवेदन शुल्क भी देना होगा। चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग आईएनएस चिल्का में नवंबर, 2022 से शुरू की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई देर रहे Current opportunities के सेक्शन में जाएं।
अब रेजिस्टर और लॉगिन करें।
अब एसएसआर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

नौसेना में जारी की गई एसएसआर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई, 2022 से शुरू कर दी गई है। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार इस बात को समझ लें कि इस भर्ती के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन आखिरी तारीख से पहले ही पूरा कर लें।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
85 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top