उत्तराखंड

केंद्र सरकार की ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ योजना को रवि शेखर ने मोहना गाँव से दी गति

देहरादून।
जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत जनपद देहरादून के पाँच विकासखण्डों के 81 गाँवों का चयन किया गया है। इसी कड़ी में विकासखण्ड चकराता के मोहना गाँव में मंत्रालय के वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी रवि शेखर ने भ्रमण कर गाँव की स्थिति का जायज़ा लिया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गाँव में “आदि सेवा केन्द्र” का उद्घाटन किया और ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पलायन की समस्या को रोकने के लिए कृषि एवं होम-स्टे जैसी योजनाओं को अपनाना ज़रूरी है। इससे गाँव में स्वरोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय लोग आत्मनिर्भर बनेंगे।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीषा, डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर आदि कर्मयोगी अभियान अनिल कुमार, ब्लॉक मास्टर ट्रेनर खजान सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top