Entertainment

Rajnikant in Rishikesh: जेलर फ़िल्म से पहले रजनीकांत ऋषिकेश गंगा घाटी में

फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज होने से पहले, प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर ऋषिकेश के दयानंद सरस्वती आश्रम ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाकर पूजा अर्चना की। मौसम ने साथ दिया तो अभिनेता रजनीकांत केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए यहां से रवाना होंगे। उनकी यह फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

अभिनेता रजनीकांत अपने एक मित्र के साथ आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाने के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद वह गंगा के दर्शन के लिए भी गए। यहां उन्होंने गंगा धरेश्वर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वामी शुद्धानंद सरस्वती और वर्तमान अध्यक्ष स्वामी साक्षातकृता नंद सरस्वती से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top