उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन, ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे बंद, यात्री फंसे

भारी बारिश के चलते ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 58 तोता घाटी और कोडियाला के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया है। वहीं सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ सड़क खोलने में जुटी है, लेकिन बारिश की वजह से मार्ग खोलने में दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा कदम: गांव में ही रोजगार, पलायन पर लगेगी ब्रेक

सड़क मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी तीर्थयात्रियों को उठानी पड़ रही है। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी है। सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री फंस गए है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीनें लगवाई गई है। लेकिन  पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग को सुचारू करने के काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने संविदा व दैनिक वेतन कर्मियों को दी बड़ी राहत, विनियमितीकरण नियमावली-2025 जारी
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top