उत्तराखंड

यहां बारिश ने बरपाया कहर, दो मकान ध्वस्त, पति-पत्नी की मौत

उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई है। बीते कुछ दिनों से प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं कुमाऊं में बारिश आफत बनकर बरस रही है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भारी बारिश का कहर देखने को मिला। बता दें कि मिस्सरवाला गांव  से तड़के दो मकान भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गए। इस दौरान घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई। राहत और बचाव टीम ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान

मिस्सरवाला गांव में बारिश से तड़के दो मकान क्षतिग्रस्त होने से नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के  पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान

12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ से 12 जुलाई तक मैदानी और पर्वतीय इलाकों के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का ₹53 हज़ार करोड़ का अनुपूरक बजट, आपदा प्रबंधन से विकास तक बड़े ऐलान
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top