उत्तराखंड

रहमोकरम:शायद पच गई नौकरियां,लेकिन डकार तक नहीं आई,गज़ब की कार्रवाई,,

देहरादून। क्या विधानसभा में हुई नौकरियों की बंदरबांट का मामला पच गया है। मामले में लाभार्थियों पर एक्शन हो चुका है और नौकरियों की रेवड़ियां बांटने वाले मौज में हैं।फिल गुड का रिएक्शन दे रहे हैं।

उत्तराखंड राज्य गठन के बाद भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मामलों को सिस्टम यूं ही पचाता रहा है। लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती। इसमें सरकारी नौकरियों के बंदरबांट के मामले भी अब अच्छे से पचने लगे हैं। बड़े से बड़े मामले उत्तराखंड राज्य में कुछ ही दिनों में ठंडे पड़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कम से कम ऐसे में मामले जनता के मन मस्तिष्क में भी नहीं रहते। राजनीतिक दल इसका खूब लाभ उठाते रहे हैं। 22 सालों से राज्य में यही हो रहा है। बहरहाल, ताजा मामला विधानसभा में हुई नौकरियों की बंदरबांट का है। इस मामले में जांच कराई गई। जांच कराने को सरकार ने अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रस्तुत किया।

जांच रिपोर्ट आने के बाद मौजूदा स्पीकर ने तीसरी और चौथी विधानसभा में हुई दो सौ से अधिक नियुक्तियों को निरस्त कर दिया। इस पर भी खूब पीठ थपथपाई गई। नौकरी पाए लोगों को हटाने का क्रम भी शुरू कर दिया गया है। अभी तक सौ से अधिक लोगों को हटा भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा

इस मामले में हैरानी की बात ये है कि लाभार्थियों के खिलाफ तो एक्शन लिया जा रहा है। मगर, नौकरियों की रेवड़ी बांटने वालों के मामले में राज्य शासन चुप्पी साधे हुए है। उक्त लोग बेहद कंफर्ट नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में एक बात खास तौर पर देखे जा रही है कि शुरू में मचा हो हल्ला भी अब तेजी से थमने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  महंत इन्दिरेश अस्पताल में विशेषज्ञ बोले – दर्द से निजात की सबसे असरदार राह है फिजियोथेरेपी

कहा जाने लगा है कि राज्य में तमाम बड़े-बड़े भ्रष्टाचारों की तरह विधानसभा की नौकरियों के मामले को भी सिस्टम पचा चुका है। इस मामले को लेकर भाजपा संगठन में दिख रही हलचल भी अब थम गई है। भाजपा हाईकमान के एक्शन का मूड़ भी अब लगता है बदल गया है। यही वजह है कि नौकरियों की बंदरबांट के लिए जिम्मेदार लोगों को फील गुड हो रहा है।

SGRRU Classified Ad
83 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top