उबाल:मुनिकीरेती की क्षेत्र की जनता मे उबाल, हो रहे भाजपा से सवाल
 
											 
																						
											
											
											टिहरी। नगर निकाय चुनाव में अब मतदान चंद रोज़ बाद हो जायेगे, वही उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिये हर सम्भव उपाय रण क्षेत्र में उतार दिये है। सभी अपने जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त दिख रहे है। किन्तु निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को युवा, महिलाओं, बुजर्गो सहित कई सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने के कारण हर गली , मोहल्ले में उनकी चर्चा अधिक होती दिख रही है। चुनाव अभियान के दौरान हुई भेंट मे उन्होंने बड़ी सरलता और सहजता से अपनी भावी रणनीति को साझा किया। उन्होंने कहा कि वो जनता की उम्मीदवार है कोई घोषणा वीर नही है। उनका इरादा स्पष्ट है कि वो नगर की तस्वीर ओर तकदीर बदलकर विकास क्या होता है उसको धरातल पर दिखाने का प्रयास जनसमर्थन से करेंगी।
नीलम ने कहा कि चुनाव अभियान में उन्होंने 11 वार्डो का जनसम्पर्क अभियान किया और जनता ने उन्हें अपना जो सहयोग और मत देने का वादा किया है उससे वो उनकी आभारी है।उन्होंने कहा कि नगर में सड़कों, पानी, बिजली, सफाई आदि की कई समस्याए जनता ने की है और उनमें सच्चाई भी है जिन्हें किया जाना है।
उन्होंने कहा कि ये निकाय आत्मनिर्भर रही है किंतु बाबजूद जो नगर का चंहुमुखी विकास होना चाहिए था उससे वंचित हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ मिलने के बाद करोड़ो रुपयों का आवंटन होने के बाबजूद नगर का विकास योजनावद्ध तरीके से नही किया गया और धन का दुरुपयोग हुआ है। जनता के मिल रहे समर्थन से वह गदगद दिख कर अपनी जीत के दावे कर रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
													
																							 
						 
					 
						 
					 
						 
					 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													 
													