राजनीति

राजनीति : जनता की पुकार, विजयपाल फिर इस बार, आख़िर क्यों?

भटवाड़ी क्षेत्र में आज टकनौर व नाल्डकठूड क्षेत्र के स्थानीय युवाओं द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के समर्थन में भटवाड़ी मुख्यालय में रोड शो व क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया गया।

प्रत्याशी की गैर मौजूदगी में इस क्षेत्र से इस तरह का जनसमर्थन साबित करता है कि गंगोत्री में विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में कांग्रेस की लहर चल पड़ी है। भटवाड़ी क्षेत्र के पाँचगाई, आठगांई, दो गांव व हर गांव में कांग्रेस प्रत्याशी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

इस दौरान ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि सजवाण जी हर सुख दुःख में हर किसी की मदद के लिए खड़े रहे है, विपक्ष में जनता के मुद्दों को प्रखरता से उठाते रहे है। यहां जनता में स्पष्ट रुझान है कि सजवाण जी अपार बहुमत से जीत रहे है।

SGRRU Classified Ad
65 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top