उत्तराखंड

पटवारी पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में उबाल, UKPSC कार्यालय में घुसे प्रदर्शनकारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आने के बाद से ही प्रदेश भर में लोग आक्रोशित हैं। लगातार परीक्षाओं में धांधली की खबरें सामने आने से युवाओं में निराशा और रोष व्याप्त है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय में घुसे प्रदर्शनकारी
पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक के विरोझ में शुक्रवार को लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। हरिद्वार रुड़की सहित प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आई। एक तरफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। तो वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राज्य सरकार का पुतल फूंका। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस को लोगों को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के कार्यालय से लोगों को हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए।

क्या है मामला?
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। पेपर आयोग के ही अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी के साथ मिलकर लीक कराया। एसटीएफ ने अनुभाग अधिकारी, पत्नी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से परीक्षा सामग्री और 41.50 लाख रुपये बरामद हुए हैं। आयोग ने आरोपी अनुभाग अधिकारी को निलंबित करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। अब यह परीक्षा 12 फरवरी को दोबारा होगी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top