देश

राजनीतिः महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में गूंजे ED-ED के नारे, फडणवीस सदन में बोले- हां अब ED सरकार,,

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा में में सोमवार को बीजेपी-शिंदे गुट ने 164 मतों के साथ बहुमत हासिल कर लिया है। महाविकास अघाड़ी यानी उद्धव के पक्ष में 99 मत पड़े। विश्वास मत जीतने के बाद राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में ED की सरकार है। उन्होंने ED का मतलब भी बताया।

यह भले ही बीजेपी और एकनाथ शिंदे की जीत बताई जा रही है, लेकिन सदन में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सदस्यों ने ED-ED के नारे लगाए थे। विपक्ष के इन नारों का फडणवीस ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र में ईडी की सरकार है। E का मतलब Eknath Shinde और D का मतलब Devendra Fadnavis है। फडणवीस ने कहा कि राजनीति में विरोधियों की आवाज सुनने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। हमने देखा कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया। हमें उचित तरीके से आलोचना का जवाब देना चाहिए।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top