उत्तराखंड

उपलब्धी: पोखरियाल को विभाग का तोहफ़ा, बने पुलिस इंस्पेक्टर

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से बड़ी खबर है। शासन ने दो SI को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। ये SI है सदानंद पोखरियाल और SI राकेश थपलियाल।  इनकी पदोन्नती होने पर डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत DIG/SSP हरिद्वार ने इनके कांधों पर तीसरा स्टार लगाया है। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

बता दें कि 6 जून को मुख्यालय द्वारा जनपद में नियुक्त SI सदानंद पोखरियाल और SI राकेश थपलियाल की इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नती के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद आज डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत DIG/SSP हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की में तैनात SI सदानंद के कंधे पर तीसरा स्टार लगा कर पदोन्नति की शुभकामनाएं दीं। जबकि Si राकेश थपलियाल जनपद से गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय में संबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के निवासी सदानन्द पोखरियाल का जन्म 20/10/1969 को हुआ एवं 18/01/89 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए। वर्ष 2008 में कांस्टेबल से SI पद पर पदोन्नत हुए। वर्ष 1995-96 में मेरठ जोन से उत्तर प्रदेश पुलिस हॉकी टीम में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया वर्ष- 1989 में आरक्षी पद पर जनपद रामपुर उ0प्र0 से भर्ती होने के उपरान्त उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तैनात रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में वैश्विक शोध को नई उड़ान, अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में मिले अनुदान के गुर
84 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top