Sports

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने झटके 27 पदक, नेशनल लेवल पर भी करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

देहरादून परेड ग्राउंड हॉल में एक दिवसीय प्रथम उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एकेडमी कोच शिवानी गुप्ता एवम विपिन डोगरा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की टीम के चयनित 19 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया एवं प्रतियोगिता में श्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद देहरादून ने सर्वाधिक पदक अर्जित किए जिसमें 7स्वर्ण, 7रजत एवं 13 कांस्य पदक सम्मिलित है। समस्त स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी रांची, झारखंड में राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के बॉक्सिंग अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह मल, महासचिव सत्येंद्र कुमार, संयुक्त सचिव मुक्तिपदा शतपथ्य, देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, आई टी विभाग प्रभारी प्रिंसी रावत, एकेडमी संचालक एवं समाजसेवी विपिन डोगरा, समाजसेवी प्रदीप कोहली जी, समाजसेवी सीमा रानी जी एवं गणमान्य लोगों ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  जलवा:हिमालयन विश्वविद्यालय में पहली बार भव्य रामलीला, स्टाफ और छात्रों ने दिखाया जलवा
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top