ऋषिकेश। उत्तराखंड में जमीनी स्तर पर बच्चों में खेल और प्रतिस्पर्धा जागृत करने के लिए 11 दिवसीय स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) चैंपियनशिप का आयोजन परेड ग्राउंड देहरादून में किया गया। इस दौरान SFA स्पोर्ट्स फॉर ऑल गेम्स कराटे स्पर्धा में ऋषिकेश के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग कर अपना जलवा बिखेरा।
कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि परेड ग्राउंड देहरादून में स्पोर्ट्स फॉर ऑल में राज्य के हजारों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कराटे स्पोर्ट्स में ऋषिकेश के साइमन सपरा, वंशिका जोशी, अदिति सेमवाल, प्रिया वर्मा ने स्वर्ण पदक, अंश पाल, वंशिका कंडवाल, शिवम पैन्यूली, साश्वत सजवान, अभिराज रतूड़ी, आदित्य सिंह ने रजत पदक, अवंतिका वर्मा, दिव्यांशी नकोटी, विवेक कंडवाल, राम, अंश कौशिक, आयुष जुयाल, शिवा राजपूत ने कांस्य पदक हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।
खिलाडियों की इस उपलब्धि पर ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, विपिन डोगरा, प्रदीप कोहली, डॉक्टर ऋतु प्रसाद, डॉक्टर हरिओम प्रसाद, रोटरी क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, SIKAI इंडिया महासचिव सिहान हिमांशु कुलेठा,SIKAI उत्तराखंड महासचिव सेंसेई मिंटू सैनी, प्रिंसी रावत, हरिचरण सिंह, सरमिष्ठा पटेल आदि गणमान्य लोगो ने खुशी जताई।




