उत्तराखंड

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से संवरेगी तीर्थ नगरी ऋषिकेश

ऋषिकेश। पार्किंग की समस्या से जूझ रही तीर्थ नगरी को नए साल में भव्य पार्किंग का तोहफा मिल सकता है। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई को पार्किंग निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के खस्ताहाल  सड़कों को चमकाने में भी केन्द्रीय शहरी मंत्रालय सी एस आर फंड से ऋषिकेश नगर निगम को आर्थिक मदद करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

बता दें कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में नगर निगम महापौर ने मुलाकात की। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से हुई मुलाकात बेहद सफल रही। उन्होंने उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। महापौर ने बताया पार्किंग की समस्या के बाबत उन्हें अवगत कराया गया कि यहां पार्किंग ना होने की वजह से पर्यटक सीधे तपोवन व स्वर्ग आश्रम क्षेत्र निकल जाते हैं जिसका लाभ यहां के व्यापारियों को नहीं मिल पाता है। इस गंभीर समस्या के समाधान पर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने हर संभव सहयोग की बात कही।साथ ही भरोसा दिलाया की ऋषिकेश के राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क के सुधारीकरण के साथ नगर निगम के मेगा प्रोजेक्ट में भी केन्द्रीय शहर विकास मंत्रालय हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान बहुमूल्य समय देने के साथ तीर्थ नगरी के विकास के लिए मिले पूर्ण सहयोग के आश्वासन पर महापौर द्वारा केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री का आभार भी जताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान
97 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top