जोशीमठ। आपदाग्रस्त जोशीमठ में प्रकृति अपना क्रूर रूप दिखा रही है और प्रशासन की लापरवाही सिर चढ़कर बोल रही है, जिसका हर्जाना आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। दिलों में ताउम्र भूधंसव का जख्म लिए लोग अपने आशियानों को छोड़कर अस्थायी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं और विस्थापन की आस में हैं। लेकिन एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक विस्थापन, पुनर्वास और उचित मुआवजा न मिलने के कारण जोशीमठ की जनता एक बार फिर सड़कों में हैं
कड़ाके की ठंड व हलकी बारिश के बीच जोशीमठ की जनता हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर उतर आई है। दरअसल जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में लगातार आंदोलन चल रहा है। एक बार फिर जनता ने आंदोलन की हुंकार भर दी है। सर्द रात में हाथों में मशाल लिए लोगों ने प्रदेश सरकार एवं जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी (NTPC) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


