उत्तराखंड

कर्तव्य:जेसीबी चालक की बहादुरी से बची मरीज की जान, सांसद बलूनी की सहानभूति

गढ़वाल/ऋषिकेश/ उत्तराखंड में लगातार हो रही अतिवृष्टि और बादल फटने से हालात गंभीर बने हुए हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ और प्रशासनिक टीमें राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं। इसी बीच एक मार्मिक घटना गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के निरीक्षण के दौरान सामने आई।

यह भी पढ़ें 👉  नववर्ष पर डीएम सविन बंसल ने बालिकाओं की शिक्षा से की पूजा, नंदा-सुनंदा बनीं 04 बेटियाँ

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के बांसवाड़ा में केदारनाथ हाईवे पर लगातार पत्थर गिरने से बड़ा जाम लग गया था। इस जाम में एक गंभीर रोगी को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी फंस गई। खतरा इतना था कि जेसीबी मशीन भी काम नहीं कर पा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सांसद बलूनी के आग्रह पर जेसीबी चालक ने बिना अपनी परवाह किए गिरते पत्थरों के बीच बहादुरी दिखाते हुए रास्ता खोल दिया। उसकी इस वीरता से एम्बुलेंस आगे बढ़ पाई और गंभीर रोगी की जान बच गई।

सांसद बलूनी ने जेसीबी चालक को “देवदूत” बताते हुए सम्मान स्वरूप अपना निजी मोबाइल फ़ोन भेंट किया। सांसद के हाथों सम्मान पाकर चालक की आंखों से आंसू छलक पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  67वें स्थापना दिवस पर 14 असम राइफल्स का गौरवशाली शौर्य समारोह, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सांसद बलूनी ने कहा— “जो लोग अपनी जान पर खेलकर आपदा में सेवा कार्य कर रहे हैं, वे सच्चे कर्मयोगी हैं। मैं ऐसे वीरों को सैल्यूट करता हूं।”

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top